अमरावती

अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत

अमरावती-बडनेरा मार्ग के बेनाम चौक की दुर्घटना

अमरावती-/ दि.27  तेज गति से आ रही कार ने विपरित दिशा से आने वाली मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार की रात 1.30 बजे अमरावती-बडनेरा मार्ग पर स्थित बेनाम चौक पर घटी. एम. जी. नवीनकुमार (25, तेलंगना) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति का नाम है.
तेलंगना का मूल निवासी एम. जी नवीनकुमार रविवार की रात 1.30 बजे बडनेरा से अमरावती की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एपी-9423 से जा रहा था. इस दौरान अमरावती की ओर से बडनेरा की तरफ जा रही एक कार ने बेनाम चौक से अचानक टर्न ले लिया. जिसके कारण मोटरसाइकिल चालक कार से जा भीडा. इस सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक रास्ते से करीब 50 फीट दूर उछलकर फेंका गया. जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद कार चालक कार समेत मौके से भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने पंचनामे के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना करने के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button