अमरावती

ट्रैक्टर की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत

पोल्ट्री फार्म के पास विश्रोली की घटना

ब्राम्हणवाडा थडी प्रतिनिधि/दि. ४ – मोटरसाइकिल से जा रहे युवक को ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर का कट मारा, जिसके कारण युवक रास्ते पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. नागपुर में इलाज के दौरान विश्रोली निवासी नंदु कुंभरे की मौत हो गई. यह घटना ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस थाना क्षेत्र के विश्रोली स्थित पोल्ट्री फार्म के पास घटी. नंदु मोहन कुंभरे (३०, विश्रोली) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले युवक का नाम है. विजय मोहन कुंभरे (२३, विश्रोली) ने ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस में दी शिकायत के अनुसार विजय का भाई नंदू कुंभरे मोटरसाइकिल व्दारा ब्राह्मणवाडी थडी से विश्रोली रोड से जा रहा था. इस समय सतीश इंगले के पोल्ट्री फार्म के पास रोड से जा रहे अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाकर मोटरसाइकिल को कट मारा. जिसके चलते शिकायतकर्ता का भाई नंदू रास्ते पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. हालत ज्यादा खराब होने के कारण नागपुर में इलाज के लिए रेफर किया गाया था. मगर वहां इलाज के दोैरान नंदू कुंभरे की मौत हो गई. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दफा २७९, ३०४ (ए) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button