अमरावती

हरिसाल में निकली मोटरसाइकिल महारैली

विधायक राजकुमार पटेल भी बुलेट पर सवार होकर हुए शामिल

* श्रीराम नवमी पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
धारणी/ दि.12 – तहसील के हरिसाल में श्रीराम नवमी के अवसर पर गांव के युवकों ने एकत्रित होकर महारैली का आयोजन किया. शुरुआत में सुबह भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. इस रैली में विधायक राजकुमार पटेल खुद बुलेट पर सवार होकर शामिल हुए. उनके साथ हजारों युवक रैली में भगवान श्रीराम के जयघोष लगाते हुए शामिल हुए. कोट इसी तरह अन्य गांव में पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी. हरिसाल से चिखली, कारानांदुरी, सोसोसखेडा, कोट, जांबु, कोठा, बोरी, बोरी फाटा से वापस ऐसे 20 से 25 किलोमीटर की यात्रा करते हुए मोटरसाइकिल रैली हरिसाल पहुंची. पूरा हरिसाल भगवामय प्रतित हो रहा था.
इसके बाद शाम 4 बजे फाइलढाणा स्थित शिवमंदिर से शोभायात्रा निकाली गई और राधाकृष्ण मंदिर में शोभायात्रा का समापन होगा. शोभायात्रा में डिजे की ताल पर युवा जमकर थिरके. जय श्रीराम के नारे जमकर लगाए, जगह-जगह व्यवसायियों ने शित पेय, मट्ठा, शरबत, लस्सी, पेप्सी, सोडा आदि वितरित किये गए. युवाओं के साथ महिलाओं ने भी बढचढकर हिस्सा लिया. नारी शक्ति का जयजयकार किया गया. शोभायात्रा में विधायक राजकुमार पटेल, सदाशिव खडके, अप्पा पाटील, टोनी हेमनानी, प्रकाश घाडगे, गणेश येवले, गणेश शनिवारे, देवानंद शनिवारे, नकुल शनिवारे, दीपक शनिवारे, सहदेव भाकरे, रामदास भाकरे, पिंट्या चव्हाण, गजानन गायन, अमित पडोकार, रमेश मेश्राम, संतोष चव्हाण, मोंटू पंडोले, दीपक नागले, कुणाल तिहीरे, सोहन कास्देकर, अंकुश जोल्हे, मयुर शिंपी आदि उपस्थित थे. श्रीराम की आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ.

Back to top button