मोटरसाइकिल चोरने वाला गिरोह जिले से तडीपार
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/05/bike-tefit.jpg?x10455)
अमरावती/ दि.11 – मोटरसाइकिल चोरी कर नकली दस्तावेजों के आधार पर बेचने वाले गिरोह को जिले से एक वर्ष के लिए तडीपार किया गया था. पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के आदेश पर कल गुरुवार के दिन यह कार्रवाई की गई.
चांदूूर बाजार, शिरजगांव कसबा, ब्राह्मणवाडा थडी, मोर्शी, शिरजखेड, परतवाडा, अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र में 2021 में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बडे पैमाने पर बढ गई थी. जिसके कारण चांदूर बाजार, शिरजगांव कसबा व ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस ने संयुक्त रुप से तहकीकात करते हुए आरोपी पवन वाहणे (25), सूरज सूर्यवंशी (23, दोनों माधान), अन्सार शहा (28), सरफराज अली (24), नौसाद अली (29, तीनों शिरजगांव बंड), देवानंद नागापुरे (28, हैदतपुर, वडाला), उज्वल बोराडे (19, सोनोरी), संकेत मेश्राम (21, पिंपरी थुगांव) व तनवीर अहेमद (30, चांदूर बाजार) को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ चांदूर बाजार, शिरजगांव कसबा, ब्राह्मणवाड थडी, मोर्शी, शिरखेड, परतवाडा, अंजनगांव सुर्जी व यवतमाल जिले के नेरपरसोपंत पुलिस थाने में 35 अपराध दर्ज किये जाने की बात उजागर हुई थी.
ऐसी की गई कार्रवाई
ब्राह्मणवाडा थडी के थानेदार ने गिरोह के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के समक्ष प्रस्तुत किया. बारगल ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उस गिरोह को जिले से एक वर्ष के लिए तडीपार किया. यह आदेश पर कल गुरुवार के दिन तामिल किया गया. एसडीपीओ अतुलकुमार नवगिरे, ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, ब्राह्मणवाडा के थानेदार पंकज दाभाडे, पुलिस उपनिरीक्षक संजय शिंदे, अमोल देशमुख ने इसके लिए मेहनत की.