अमरावती/दि.8 – मोटरसाइकिल चोरी के मामले में ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने 4 फरवरी के दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 मोटरसाइकिल बरामद की. अदालत ने उन्हें न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. परंतु मोटरसाइकिल चोरी के मामले में मुख्य आरोपी अब तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रहे है.
मोहम्मद नदीम मोहम्मद अलीम (26, शिरजगांव कसबा), आशिष श्रीधर कासदेकर (20), ऐहफाज खान अनवर खान (30), दिनेश बाबुलाल पानसे (19, सुफाला, तहसील भैसदेही, जिला बैतुल, मध्यप्रदेश) यह गिरफ्तार किये गए चारों चारों के नाम है. ग्रामीण क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल की घटनाएं बढती जा रही है. इसे देखते हुए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए मोटरसाइकिल चोरों की जानकारी हासिल की. शिरजगांव कसबा निवासी मोहम्मद नदीम चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की बात पुलिस को पता चली तब पुलिस नदीम के साथ उसके तीन साथी चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई. मोटरसाइकिल चोरी का काम समीर करता है, ऐसा चोरों ने पुलिस को बताया, परंतु समीर अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा. उसकी तलाश जारी है. समीर मूल परतवाडा निवासी है. अमरावती शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने की बात पुलिस की तहकीकात में उजागर हुई है.