अमरावती/दि.9 – मोटरसाइकिल चोरी के मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने बीते 4 फरवरी के दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की है. अदालत ने आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है. परंतु मोटरसाइकिल चुराने वाला मुख्य आरोपी अब तक फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
मोहम्मद नदीम मोहम्मद अलीम (26, शिरजगांव कसबा), आशिष श्रीधर कासदेकर (20), एहफाज खान अनवर खान (30), दिनेश बाबुलाल पानसे (19, तीनों सुफाला, तहसील भैसदेही, जिला बैतुल, मध्यप्रदेश) यह गिरफ्तार किये गए चारों आरोपियों के नाम है. शिरजगांव कसबा निवासी मोहम्मद नदीम चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने नदीम के साथ उसके तीनों साथियों को गिरफ्तार कर 12 मोटरसाइकिल जब्त की थी. इस मामले में मोटरसाइकिल चुराने का काम समीर करता है, ऐसी जानकारी गिरफ्तार आरोपियों ने अपने बयान में दी. समीर अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा. मूल परतवाडा निवासी मुख्य आरोपी समीर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.