चिखलदरा के सिपना कॉलेज व महाराष्ट्र एनिमल विज्ञान विवि में एमओयू करार
अमरावती /दि.11– सिपना शिक्षा प्रसारक मंडल द्वारा संचालित व चिखलदरा स्थित सिपना कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय तथा नागपुर स्थित महाराष्ट्र एनिमल सायंसेस यूनिवर्सिटी के बीच हाल ही में सामंजस्य यानि एमओयू करार किया गया. जिसके चलते दोनों शैक्षणिक क्षेत्रों में विद्यापीठ व महाविद्यालय अपने विशेषज्ञों की सेवाएं देने का प्रयास करेंगे तथा स्किल डेवलपमेंट यानि कौशल्य विकास को लेकर शैक्षणिक विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के प्राध्यापक व विद्यार्थी संशोधन की दृष्टि से रिसर्च प्रोजेक्ट व विकासात्मक कार्यक्रम संयुक्त रुप से करेंगे. इसके अलावा मेलघाट जैसे दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों, ग्रामीणों व किसानों हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे.
विगत 26 दिसंबर को डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (अकोला) के कुलगुरु डॉ. शरद गडाख की प्रमुख उपस्थिति व सिपना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश जयपुरकर के मार्गदर्शन के तहत सामंजस्य करार करते समय महाराष्ट्र के विविध वेटर्नरी डॉक्टर, संशोधक व अधिकारी उपस्थित थे. इस सामंजस्य करार पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही अमल करते हुए दोनों शिक्षा संस्थाओं द्वारा विविध संशोधनात्मक विषयों पर राज्य एवं राष्ट्रस्तरीय कॉन्फ्रेंस व मीटींग का जल्द ही आयोजन किया जाएगा.