माऊली सरकार ने इर्विन अस्पताल को दी सदिच्छा भेंट
जलाराम जलसेवा व रामरोटी के सेवाकार्य को सराहा
अमरावती/दि.24- कौंडण्यपुर स्थित श्री रूख्मिनी विदर्भ पीठ के पीठाधिश्वर अनंत श्री विभूषित परमपूज्य स्वामी रामनंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य महाराज द्वारा गत रोज स्थानीय जिला सामान्य अस्तपाल परिसर को सदिच्छा भेंट दी गई और यहां पर विगत अनेक वर्षों से अविरत चल रहे जलाराम जलसेवा एवं रामरोटी सेवा के कार्य की उन्होंने सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने पिछले कई वर्षों से मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों की सेवा में लगे हुए रूपमसिंह सूर्यवंशी के नि:स्वार्थ व समर्पित कामों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशिर्वाद भी प्रदान किये.
इस समय माऊली सरकार को बताया गया कि, जिला सामान्य अस्पताल में विगत 42 वर्षों से जलसेवा एवं विगत 22 वर्षों से रामरोटी का कार्य अखंड तरीके से चल रहा है और यहां पर रोेजाना 1 हजार व्यक्तियों के लिए सुबह का चाय-नाश्ता तथा दोपहर व रात का भोजन तैयार किया जाता है. जिसका लाभ इर्विन, डफरीन, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल एवं पीडीएमसी अस्पताल में इलाज हेतु आनेवाले मरीजों एवं उनके परिजनों को मिलता है. इस कार्य में अमरावती शहर के गणमान्य एवं महामना नागरिकों की ओर से यथासंभव सहयोग प्राप्त होता है. इस जानकारी और कार्यों से प्रभावित होकर जगतगुरू माऊली सरकार ने इस सेवाकार्य को अपने आशिर्वाद प्रदान किये. साथ ही समाज के अधिक से अधिक लोगों से इस सेवाकार्य में अपना सहयोग प्रदान करने का आवाहन भी किया. इस अवसर पर विजय झटाले, विजय हाते, अनुप सिकची व अनंत सिकची सहित रामरोटी का लाभ लेनेवाले वृध्दजन एवं मरीजों के रिश्तेदार बडी संख्या में उपस्थित थे.