मोर्शी /दि.14- अत्यंत कुशाग्र अभियांत्रिकी विद्यार्थी अनुदीप कांडलकर के निधन से न केवल श्रीराम कालोनी बल्कि समस्त मोर्शी मेंं शोक व्यक्त किया जा रहा है. अनुदीप की गत 6 वर्षों से मृत्यु से जंग शुरु थी. दुर्भाग्य से सोमवार को मृत्यु ने होनहार अनुदीप को अपनी आगोश में ले लिया.
प्रवीण कांडलकर का यह मेधावी पुत्र पुणे की विश्वकर्मा कॉलेज में द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी था. उसे कैंसर ने ग्रस्त लिया. नागपुर, अमरावती और मुंबई के अस्पतालों में उसका उपचार चल रहा था. उल्लेखनीय है कि, अनुदीप स्वयं विद्यार्थी रहने पर भी अवकाश के दिन अन एकेडमी जैसी कंपनी के साथ घर से काम करता था. उसे यूट्यूब एडिटींग का भी शौक था. अनुदीप के पिता महावितरण में ऑपरेटर है. मां मनीषा ब्यूटी पार्लर चलाती है. उसे छोटी बहन संचिता है. युवा अनुदीप के निधन से यहां शोक व्याप्त हो गया है.