अमरावती

जिलेभर में मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध

* चांदूर बाजार, दर्यापुर, मोर्शी, अंजनगांव सुर्जी के कांग्रेस उतरे रास्ते पर
अमरावती/ दि.27 – केंद्र सरकार ने जांच यंत्रणा का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार ने ईडी की कार्रवाई कर जांच के लिए उपस्थित रहने का नोटीस थमाया है. केंद्र की मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ जिलेभर में कांग्रेसियों ने रास्ते पर उतरकर आंदोलन किया. चांदूर बाजार, दर्यापुर, मोर्शी, अंजनगांव सुर्जी में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह आंदोलन करते हुए ईडी की जांच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में केंद्र सरकार की हुकूमशाही के विरोध में और केंद्रीय जांच यंत्रणा का दुरुपयोग तथा बेवजह विरोधकों को बदनाम करने का षडयंत्र रचने के निषेध में कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह आंदोलन किया गया.इस समय केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जोरदार नारे लगाए.
चांदूर बाजार में किये गए सत्याग्रह आंदोलन में जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, तहसील अध्यक्ष किशोर देशमुख, अरविंद लंघोटे, उत्कर्ष देशमुख, नाजिम बेग, शिवाजी बंड, बालासाहब अलोणे, प्रमोद घुलक्षे, बाबू ईनामदार, नंदकिशोर कोठाले, योगेश इसल, ज्ञानेश्वर कालकर, किशोर किटुकले, राजाभाऊ धनसांदे, श्रीकृष्ण काले, शरद देशमुख, आजादभाई, जितू भट, भाई देशमुख, मंगेश देशमुख के अलावा मोर्शी में पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, जिलाध्यक्ष अनिरुध्द उर्फ बबलू देशमुख, पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे के निर्देश पर भुषण कोकाटे, प्रकाश काले, केशव पांडे, गोपाल चोपडे, भाऊराव नाचोणे, अजय राउत, गोलू शेख, रवि परतेकी, छत्रपति भोकरे, हमीद खां पठाण, प्रकल्प वानखडे, ज्ञानेश्वर थोरात, साजिद पठाण, सूरज अवचार, संजय मोहोकार, पंकज विधले, डॉ.गजानन चरपे, सुरेंद्र तट्टे, नरेंद्र रामटेके, प्रमोद खापरे, एकनाथ दौड, आरिफ शहा, अतुल ढोंगे, परिक्षित कानफाडे , अजय ढोेंगे आदि का समावेश था.
इसी तरह दर्यापुर के आंदोलन में विधायक बलवंत वानखडे, तहसील अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले, पूर्व जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, शहराध्यक्ष विनोद पवार, रफिक सैय्यद नरदोला, जंबुभाई पठाण, अभियंता नितेश वानखडे, प्रकाश चव्हाण, दिलीप चव्हाण, इब्बू शहा, सिकंदर शहा, पदमा भडांगे, अनुराधा खारोडे, पंडितराव देशमुख, बबनराव देशमुख, पप्पु पाटील होले, रघुनाथ गुल्हाने, राजिक पहेलवान, पोलेंद्रा ढोके, शिवाजी देशमुख, अनिल बागडे, सागर देशमुख, असलम खानीवाले, जमीर पठाण, सुनील डोंगरदिवे, संजय देशमुख, प्रमोद इंगले, मधुकर पाचे, आरिफभाई, एड. निशिकांत पाखरे, नितीन गावंडे, राजू देशमुख, नदीम, दादाराव इंगले, वसीम, रामेश्वर ताडेकर, सागर काले, प्रतिक बोचे, इसी तरह अंजनगांव सुर्जी में कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष प्रमोद पाटील दालू, शहर अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, निखिल कोकाटे, मिर्जा जहिर बेग, सुधाकर खारुडे, राजू कुरेशी, निलेश ढगे, आसिफ अन्सारी, सलामुद्दीन, शोएब खान, सुरेश आडे, पुरुषोत्तम घोगरे, अमित गोंडचोर, किशोर खडसे, रमेश सावले, नाजिम खतिब, आसिफ मन्सुरी, दिलीप खडगे, नागारोव वाहुरवाघ, मनोज लहुपंचांग, निवृत्ति तुरखेडे, गोपाल गावनेर, विजय धर्माले, मिलिंद निचल, विदर्भकुमार बोबडे, किश्मत अली, प्रेमदास हेरोले, लालू पाखरे, विनोद कावनपुरे, गिरीष लोहकरे, सलमान, अब्दुल रसीद, वी. शा. वानखडे, रघुनाथ वानखडे, बोरकर, राजेश चोरपगार, कैलाश शिरसाट, पुरुषोत्तम गावंडे, सिध्दार्थ वानखडे, राजेश बोरकर, शरद लव्हाले आदि कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का समावेश था.

Related Articles

Back to top button