अमरावती

ईवीएम की प्रतिकृति जलाकर किया आंदोलन

ईवीएम की प्रतिकृति जलाकर किया आंदोलन

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.१३ – भारतीय बेरोजगार मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा व ऑफ शूट आदि कार्यकर्ताओं ने गुुरुवार को ईवीएम मशीन की प्रतिकृति जलाते हुए आंदोन किया इस दौरान ईवीएम हटाओं, देश बचाओं, लोकतंत्र बचाओं, रोजगार नहीं तो सरकार नहीं की नारेबाजी भी की गई.
यहां बहुजन क्रांति मोर्चा के तहसील अध्यक्ष गौरव किटुकले ने कहा कि बीते कुछ वर्षो से देश में ईवीएम मशीन का उपयोग चुनावी दौर में शुरु होने से बार-बार लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ईवीएम मशीन ही हम सभी की समस्याओं की जड है. ईवीएम मशीन से सभी पर आधुनिक पेशवाई लादने का काम किया जा रहा है. सर्वोच्च न्यायालय ने 8 अक्तूबर 2013 मे ईवीएम मशीन के विरोध में निर्णय दिया है. बावजूद इसके मीडिया में इसका जिक्र भी नहीं किया गया है. ईवीएम मशीन बंद कर बैलेट पेपर पर ही चुनाव लेने की मांग की गई है. इस आंदोलन में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के अफसर अली, बहुजन मुक्ति पार्टी के मो. वसीम रजा, बामसेफ के अशोक नन्नवरे, दामोदर खापरे, मुश्ताक अली, शेख इकबाल आदि शामिल हुए.

Back to top button