अमरावती

लगातार 5वें दिन भी आंदोलन शुरू

जातीय घुसपैठ को लेकर आदिवासी युवा क्रांति दल का ठिया आंदोलन

अमरावती/दि.25– अनुसूचित जमाती( आदिवासी) में धनगर, कोली व अन्य जनजाती को समाविष्ट न करने की मुख्य मांगो लेकर विगत 21 दिसंबर से आदिवासी युवा क्रांति दल की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर ठिया आंदोलन शुरू है. आंदोलन के चलते संगठन की ओर से जातीय घुसपैठ को रोकने की मांग भी की जा रही है.

जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बैठे आंदोलनकारियों व्दारा आरक्षण के नाम पर जाती के अनुसूचित जनजाती(आदिवासी) में घुसपैठ करने वालों को आदिवासी जाती प्रमाण पत्र न देने. धनगर, कोली, बंजारा व अन्य जाती की अनुसूचित जनजाती की व्याख्या में जोडतोड करते हुए जात शब्द का प्रयोग किया गया है. सभी जाती के एनटी व एसबीसी इस प्रवर्ग में राज्य में स्वतंत्र आरक्षण दिया गया है. फिर भी राज्य में सामाजिक अस्थिरता निर्माण कर आदिवासी जनजाती के अस्तित्व आरक्षण के नाम पर नष्ट करने का राजनितीक षडयंत्र किया जा रहा है. उसे रोका जाए. जैसी विभिन्न मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष ठिया आंदोलन शुरु है. इस समय रामेश्वर युनाते, पंकजे व्हेराटे, सीमा मरकाम, प्रशांत मडावी, प्रशांत पाटील, राजु मसराम, संजय मसराम, पियुश पंधरे, डॉ, मनोज कुंभरे, आशिष परतेकी, नामदेवराव मरसकोल्हे, शरद कंगाले, जयंत वाडीवे, अर्जुन युवनाते, सुशीला पाटील, राम पंधरे, सतिश उईके, किसना परतेकी, रामेश्वर उईके, देवानंद धुर्वे, विनोद मरसकोल्हे, अर्चना मरसकोल्हे, हेमलता मरसकोल्हे, सुनिता सिसोदे, सविता मडावी, कन्हैया उईके, सीमा मरकाम, बिना पंधरे, मुक्ता गव्हाड, हेमराज राऊत, लक्ष्मण मरकाम, दिनेश मसरे, सतिश उईके आदि उपस्थित थे.

Back to top button