अमरावती

पुरानी पेन्शन के लिए आंदोलन

रामलीला मैदान पर केंद्र व राज्य सरकारी कर्मचारी हुए सहभागी

अमरावती/दि.11- पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर अ.भा. प्राथमिक शिक्षक संघ, रेल्वे युनियन, केंद्रीय कर्मचारी संगठना सहित अन्य कर्मचारी संगठनाओं ने 10 अगस्त को रामलीला मैदान पर एक साथ आकर आंदोलन किया. सरकार ने पेंशन लागू रने की मांग मंजूर न करने पर भारत बंद सहित बेमियादी हड़ताल करने की चेतावनी केंद्र सरकार को आंदोलकों द्वारा दी गई. यह जानकारी राज्य सहसचिव कल्याण लवांडे ने दी.
राष्ट्रीय पेन्शन बहाली मोर्चा के निमंत्रक शिव गोपाल मिश्रा, सहसंयोजक डॉ. एम. राघवैय्या, अ.भा. प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव कमलकांत त्रिपाठी. वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र दबास, देवीदास बस्वदे ने आंदोलन का नेतृत्व किया. इस समय आंदोलकों की उपस्थिति से रामलीला मैदान पूरी तरह से खचाखच भर गया था. रेल्वे, पोस्ट, आयकर आदि विविध विभाग के कर्मचारी इस आंदोलन में सहभागी हुए थे. इस समय रेल्वे कर्मचारी बड़ी संख्या में सहभागी हुए थे.
पुरानी पेन्शन पूर्ववत न करने पर रेल्वे का चक्काजाम आंदोलन व भारत बंद आंदोलन का निर्णय लिए जाने एवं इसके लिए सरकार जिम्मेदारी रहेगी, ऐसी चेतावनी रेल्वे कर्मचारी युनियन ने केंद्र सरकार को दी. इस समय अ.भा. प्राथ. शिक्षक संघ के महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने कहा कि पेन्शन यह कर्मचारियों का हक होकर हम उसे पाकर ही रहेंगे. पेन्शन की मांग पूरी करने के लिए आवश्यकता पड़ता पर हड़ताल करने की चेतावनी दी गई. इस समय नो पेन्शन नो वोट जो पेन्शन की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेगा एनपीएस गो बैक समान नारों से आंदोलकों ने रामलीला मैदान परिसर को गूंजायमान कर दिया था.
इस आंदोलन के लिए अ.भा. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवीदास बस्वदे के नेतृत्व में राय सहसचिव कल्याण लवांडे. विदर्भ विभाग प्रमुख किरण पाटील, नगर जिला सचिव सुनील शिंदे, नारायण पेरके, संजय मानकरी सहित राज्य के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. इस आंदोलन के लिए अधिक से अधिक मात्रा में सहभागी होने का आवाहन अ.महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पंडितराव देशमुख, सतीश गुजरकर, नीलकंठ यावले, राजेंद्र होले, गजानन चौधरी, सुभाष सहारे, सुनीता पाटील, सूरज मंडे, संजय नागे, मनोज चोरपगार, वृषाली देशमुख, गजानन निर्मल, गणेश टिपरे, गणेश वासनकर, अण्णा कडू, महेश्वर पवार, अरुण देशमुख, प्रमोद लाडोले, संतोष कोठाले, जावेद शेख, मदन उमक, सुधीर नितनवरे, अशोक चव्हाण, सुनील बागडे, भूषण ठाकुर, श्रीकांत बोके, संजय वाटाणे, संजय साखरे, दिगंबर जामनिक, कांचन कडू, सुनील गोटे, पवन बोके, प्रशांत भगेवार, सुरेंद्र विघे, सचिन अवघड ने किया.

अ.भा. प्राथमिक शिक्षक संघ की पेंशन संघर्ष यात्रा ः किरण पाटील
5 सितंबर शिक्षक दिन से 5 अक्तूबर विश्व शिक्षक दिन इस कालावधि में भारत की चार सीमा पर से पेन्शन संघर्ष यात्रा अ.भा. प्राथ. शिक्षक संघ द्वारा आयोजित की गई है. इनमें से दो यात्रा महाराष्ट्र से निकलकर एक यात्रा 28 सितंबर को अमरावती पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button