अमरावती

पदोन्नति आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन

ऑल इंडिया पँथर सेना ने राज्यपाल को भेजा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं, पदोन्नति में आरक्षण सहित अन्य मांगें भी प्रलंबित है. इन मांगों को लेकर ऑल इंडिया पँथर सेना रिपब्लिकन स्टूटंट यूनियन की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया. इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया कि राज्य में विगत पांच वर्षों में कुल 14 हजार 824 एक्ट्रासिटी के मामले दर्ज किये गये है. इनमें से 12,891 मामले अब भी प्रलंबित है. 771 अपराध पुलिसीया जांच में 60 दिनों से अधिक लंबित रहने से संबंधित सभी जांच अधिकारियों पर कानूनन सेक्शन 4 के तहत अपराध दर्ज किया जाये.
निवेदन सौंपते समय शीतल गजभिये, सुनीता रायबोले, ज्योती बोरकर,सनी गोंडाणे,संघर्ष फुले,निखिल शिवफुले,आकाश बनसोड, रितेश बोरकर, दुर्गेश चौरसिया, रुपेश कुत्तरमारे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button