तिवसा में सोटागीर महाराज मंदिर व अंजनगांव में विठ्ठल मंदिर के सामने आंदोलन
बंद मंदिर खोलने के लिए भाजपा का जगह जगह आंदोलन
अमरावती/दि.31 – कोरोना के चलते पिछले डेढ वर्षों से बंद रहने वाले मंदिर खोलने के लिए कल सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जगह जगह आंदोलन किये गए. कई जगह घंटानाद तो कुछ जगह शंखनाद आंदोलन करते हुए सरकार का ध्यान खिंचने का प्रयास किया गया. तिवसा में भाजपा की ओर से समर्थ सोटागीर महाराज मंदिर के सामने घंटानाद व शंकनाद करते हुए आंदोलन किया गया. वहीं अंजनगांव सुर्जी में विठ्ठल मंदिर के सामने कल सुबह शंखनाद आंदोलन किया गया.
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की सूचना के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष रविराज देशमुख की मुख्य उपस्थिति में तिवसा में श्री समर्थ सोटागीर महाराज मंदिर के सामने मंदिर खोलने के लिए घंटानाद, शंकनाद व ताल बजाकर आंदोलन किया गया. इस समय भाजपा के संजय चांडक, धनंजय उमप, डॉ.राजेंद्र पालीवार, अमित बाभुलकर, भोजराज गंधे, प्रतिक आमले, दिनेश बिजवे, सचिन अग्रवाल, हरिश टहलानी, विजू पाटील, रुपेश कठाणे, शुभम पनपालिया, गणेश डहाके, रविंद्र मालोदे, विक्की मसले, अनिल मापले, श्रीकृष्ण मुंदाने, अनिल बोबडे, सागर मुंदाने आदि समेत असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसी तरह अंजनगांव सुर्जी में भी भाजपा की ओर से शंखनाद आंदोलन किया गया. पिछले डेढ वर्ष से कोरोना के प्रादुर्भाव के कारण समूचे देश में लॉकडाउन किया गया था. इसमें शहरबंदी, गांवबंदी भी की गई थी. जीवनावश्यक वस्तुओं को छोडकर अन्य सभी मुद्दों पर निर्बंध डाले गए थे. शाला महाविद्यालय, मॉल, सिनेमा घर, मंदिर आदि सभी पर निर्बंध डाले गए थे. आज महाराष्ट्र में स्थिति सामान्य हो चुकी है. सभी दुकानें व मॉल शुरु कर दिये गए हैं, लेकिन मंदिर मात्र बंद रखे गए हैं, यह मंदिर खोलने की मांग के लिए सोमवार को अंजनगांव सुर्जी शहर व ग्रामीण की ओर से विठ्ठल मंदिर के सामने शंखनाद आंदोलन किया गया. पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले, भाजपा तहसील अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दालू, शहर अध्यक्ष जयेश पटेल, नगर सेविका शोभा बोडखे, नगर सेवक मनोहर भावे, शरद बलंगे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजानन कालमेघ, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष मेन, रविंद्र बोडखे, भाजपा महिला आघाडी जिलाध्यक्ष अर्चना पखान, प्रियंका मालठाने, जिला ओबीसी अध्यक्ष शुभांगी पाटनकर, अंजली वर्हेकर, विद्या घडेकर, कुसूम बेलसरे, रतन भास्कर, सुधीर गोडे, विक्रम पाठक, राजेंद्र रेखाते, संदीप राठी, आशिष चांदूरकर, गौरव चांदूरकर, निखिल श्रीवास्तव, भास्कर माकोडे, संतोष काले तथा भाजपा व किसान आघाडी के पदाधिकारी उपस्थित थे.