अवैध टोल वसूली के विरोध में 25 जनवरी को नांदगांव पेठ में आंदोलन
7 से 25 जनवरी तक विविध प्रकार से होगा श्रृंखलाबध्द आंदोलन
मोर्शी/दि.29 – नांदगांव पेठ मेें हो रही अवैध टोल वसूली के विरोध में आगामी 25 जनवरी को टोल नाके पर तिरंगा आंदोलन किया जाएगा. वहीं इस आंदोलन की शुरुआत 7 जनवरी से आरंभ होगी. जो श्रृंखलाबध्द तरीके से जारी रहते हुए 25 जनवरी तक चलेगा.
यहां बता दें कि नांदगांव पेठ में अवैध टोल वसूली के विरोध में आक्रमक आंदोलन करने को लेकर मोर्शी के दुर्गादेवी मंदिर में टोल समिति की ओर से बेैठक का आयोजन किया गया था. आयआरबी कपनी के नांदगांव पेठ में स्थित टोल नाके पर मोर्शी वरुड के वाहन धारकों को बीते अनेक वर्षों से रास्ते का उपयोग नहीं करने पर भी टोल भरना पड रहा है, इस टोल के विरोध में अमरावती, मोर्शी, वरुड के सामाजिक कार्यकर्ताओं, वाहन धारकों ने टोल मुक्ति कृति समिति के माध्यम से संबंधित टोल नाके पर अनेक मर्तबा आंदोलन भी किये. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की समिति के पदाधिकारियों ने अनेक मर्तबा भेंट लेकर अन्यायकारक टोल वापस लेने की भी मांग की गई, लेकिन आश्वासनों के सिवाय कुछ भी नहीं मिला. अभी भी मोर्शी, वरुड वासियों को टोल का भुगतान करना पड रहा है. इस अवैध टोल के विरोध में आक्रमक आंदोलन करने की भूमिका टोल मुक्ति समिति के आंदोलकों की बैठक में ली गई. 7 जनवरी को आंदोलन की शुरुआत होगी. अमरावती शहर के जयस्तंभ चौक परिसर में धरना आंदोलन किया जाएगा. इसी दिन दोपहर में पत्रकार परिषद का आयोजन होगा. 8 जनवरी को टोल के विरोध में वरुड, मोर्शी, अमरावती में महत्वपूर्ण सभी पुलिस थानों में टोल विरोध में धोखाधडी किये जाने की शिकायत दर्ज की जाएगी. 16 जनवरी को नागपुर के केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के घर के सामने धरना आंदोलन किया जाएगा. 18 से 24 जनवरी के दरमियान सभी गांवों में जनजागृति अभियान चलाया जाएगा. वहीं 25 जनवरी को टोल नाके पर तिरंगा आंदोलन किया जाएगा.
इस बैठक में टोल मुक्ति कृति समिति के प्रदीप बाजड, विक्रम ठाकरे, एड.आशिष टेकाडे, प्रा.संजय पांडव, मोहन मडघे, निलेश रोडे, निलेश गणथडे, धनंजय बोकडे, अश्विन वाट, योगेश पोहोकर, नितीन लुंगे, जयवंत कोहले, नितीन पन्नासे, नईम खान, भुषण कोकाटे, भुषण साबले, सीमा वानखडे, शिवा कपीले, नरेंद्र गोहाड, अब्दुल नईम, निलेश गोमकाले, प्रमोद ठाकरे, राजेंद्र लाखोडे, प्रशांत पाटिल, सचिन आखरे, ललित घोरमाडे, भालचंद्र बहुरुपी, रवि कडू, निखिल पुनसे, संतोष ठाकरे, भूषण शिरभाते, शेर खान, सागर बोडाके, अनिल करपे, गणेश कावल, कल्पेश अमृते, नरेंद्र सोनागाते, तालीब खान, राम उखांडे, वैभव उखांडे, भुषण उखांडे, शुभम उमाले, प्रथमेश मुल्हार, किशोर जाने आदि मौजूद थे.