अमरावती

आंदोलन के समर्थन में आंदोलन

युवक कांग्रेस कूदी पहलवानों की लडाई में

भाजपा सांसद पर कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.10- दिल्ली के आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को राजकमल चौक पर युवक कांग्रेस ने आंदोलन किया. भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती परिषद के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरणसिंह को गिरफ्तार करने की मांग यहां की. आंदोलन में विधानसभा युवक कॅांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, शहर महिला कॅांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अंजली ठाकरे, समीर जवंजाल, निखिल बिजवे, योगिताताई गिरासे, मैथिली पाटील, सागर यादव, सागर कलाने, तन्मय मोहोड, पंकज मांडले, चैतन्य गायकवाड, धीरज बोबडे, अंकुश टोपले, विनोद सुरोशे, शुभम भुयार, कृष्णा गुगलमाने,आकाश खडसे, मोहीत भेंडे, संकेत भेंडे, नितेश वानखडे, केदार भेंडे, अनय वाटाणे, शिवम जैन, दत्ताभाऊ तोंडकर, कमलेश आत्राम, गोपाल गवई, करण खेरडे व अन्य युवक कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए.
युवक कांग्रेस ने प्रेसपत्रक भी जारी किया. जिसमें आरोप लगाया गया कि, बेटी बचाओं का नारा देने वाले के राज में बेटियों पर कथित रुप से अन्याय हो रहा है. जो बेटियां अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल जीतकर देश का गौरव बढा रही वह अपमानित हो रही है. वहीं 15 दिनों से आंदोलन करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही. यह बहुत गलत बात है.

Back to top button