अमरावती

मानधन की मांग को लेकर 31 को बैंड कलाकारों का आंदोलन

पत्र-परिषद में गणेशदास गायकवाड ने दी जानकारी

* जिले के 200 पथक होंगे शामिल
अमरावती/दि.29– आज भी पारंपरिक व्यवसाय के रुप में मातंग समाज के कई लोग बैंड पथक का काम करते हैं. समय के साथ अब बैंड कलाकारों को लोककलाकार का दर्जा प्राप्त हो, इस मांग को लेकर कई बार राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा गया. किंतु न तो लोक कलाकार का दर्जा मिल रहा है और ना ही 5 हजार रुपये मानधन की व्यवस्था हो रही है. अब आंदोलन के बिना कोई विकल्प नहीं है. इसी सोच के चलते आगामी गुरुवार, 31 अगस्त को जिला बैंड पथक एसो. द्वारा जिलाधीश कार्यालय पर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक धरना देते हुए ‘बैंड बजाओ आंदोलन’ किया जाएगा. जिसमें जिले के 200 के करीब सदस्य शामिल होंगे, यह जानकारी मार्गदर्शक गणेशदास गायकवाड ने दी.
श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्र-परिषद में जानकारी देते हुए गणेशदास गायकवाड ने कहा कि, मातंग समाज के युवाओं को पुलिस, नौदल, सैन्यदल, एसआरपीएफ व वायुसेना में प्राथमिकता दी जाये, चर्मकार समाज की तरह मातंग समाज को समाज कल्याण विभाग द्वारा खोके दिये जायें, समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिमाह पांच हजार रुपये मानधन देने की मांग आज भी लंबित है. साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल द्वारा एनएफडीसी योजनांतर्गत 10 लाख रुपये बिना शर्त कर्ज वितरित करने की मांगों को फिर एक बार आंदोलन के माध्यम से उठाया जायेगा. इस आंदोलन में शहर के 40 तथा जिले के 160 पथक के 200 सदस्य उपस्थित रहकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे. पत्र-परिषद में उत्तमराव भैसने, राजाभाऊ हातागडे, अध्यक्ष गणेश कलाने, सुरेश गवली उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button