अमरावती

ठेका नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन स्थगित

14 दिसं. को शीतसत्र पर आक्रोश मोर्चा

* 38 दिन चली हडताल
अमरावती/दि. 1– राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत कार्यरत ठेका नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने 38 दिन पश्चात गत रोज अपने काम बंद आंदोलन को स्थगित किया. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि, यदि आगामी 8 दिनों के भीतर स्वास्थ्य मंत्री ने अपने आश्वासन को पूरा नहीं किया, तो आगामी 14 दिसंबर को नागपुर शीतसत्र के दौरान विधान मंडल पर आक्रोश मोर्चा ले जाते हुए तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि, सरकारी सेवा में समायोजित किए जाने की प्रमुख मांग कौन लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के ठेका नियुक्त स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 25 अक्तूबर से बेमुदत कामबंद आंदोलन शुरु किया था. जिसमें जिले के करीब 1352 अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था. जिसकी वजह से जिले में स्वास्थ्य सेवा काफी हद तक प्रभावित हुई थी. इन 38 दिनों के दौरान ठेका नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों ने विविध तरीके से आंदोलन करते हुए अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. साथ ही इस बार आंदोलन मंडप में ही अपनी दीपावली मनाई. वहीं 31 अक्तूबर को मुंबई के आजाद मैदान पर हुए आंदोलन में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 30 फीसद सीधे सेवा समावेशन व 70 फीसद सीधी सेवा भर्ती प्रक्रिया चलाने को लेकर नितिगत निर्णय लेने के संदर्भ में आश्वासन दिया था. साथ ही 29 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री के निवासस्थान पर हुई बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई थी. जिसके बाद ठेका नियुक्त कर्मचारियोंं ने अपने कामबंद आंदोलन को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि, यदि आगामी 8 दिनों के भीतर स्वास्थ्य मंत्री ने अपने आश्वासन को पूरा नहीं किया, तो 14 दिसंबर को नागपुर शीतसत्र के दौरान विधानमंडल पर आक्रोश मोर्चा निकालने के साथ ही और भी अधिक तीव्र आंदोलन किया जाएगा. जिसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार होगी.

Related Articles

Back to top button