विविध मांगो को लेकर सरकारी कर्मचारी शिक्षक संगठना का आंदोलन
मुख्यमंत्री शिंदे के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.8– सरकारी, अर्ध सरकारी कर्मचारी शिक्षख संगठना समन्वय समिति जिला ईकाई की तरफ से आज मेरा परिवार, मेरी पेंशन… शिर्षक के तहत विविध मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि मेरा परिवार- मेरी पेंशन व अन्य 17 प्रलंबित मांगो को लेकर गत 14 मार्च से 20 मार्च तक आंदोलन किया गया. 20 मार्च को सुकाणु समिति के प्रतिनिधियों के साथ गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई और मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. इस कारण आंदोलन समाप्त किया गया. लेकिन छह माह बितने के बावजूद जुनी पेंशन बाबत अब तक शासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है. अन्य 17 मांगो को लेकर मुख्य सचिव स्तर पर चर्चा भी अब तक नहीं हुई है. यदि जल्द मांगे पूर्ण नहीं की गई तो राज्य के सभी जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय के 17 लाख कर्मचारी और शिक्षक बेमियादी हडताल करने मजबूर रहेंगे. ज्ञापन संगठना के निमंत्रक तथा महासचिव डी. एस. पवार के नेतृत्व में सौंपा गया.