अमरावती

कर्मचारी भर्ती के लिए महाबैंक कर्मियों का आंदोलन

7 सितंबर से आंदोलन की शुरुआत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – बैंक में कर्मचारी भर्ती के लिए महाबैंक कर्मचारी व्दारा चरणबध्द तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन का महाबैंक अवार्ड स्टाफ के सभी ट्रेड यूनियनों (AIBOMEF-BOMKM-BOMKS-MNS) एवं एससी, एसटी, ओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान से आह्वान किया गया है. प्रथम चरण में 1962 शाखाओं के कर्मचारियों ने 7 सितंबर से आंदोलन की शुरुआत की. नौकर भर्ती करो, ऐेसे बैच लगाकर मांग दिवस मनाया गया.
आंदोलन की जानकारी देते हुए बीओएमईए संगठन के अमरावती यूनिट उप-महासचिव दीपक उपाध्याय ने बताया कि बैंक ने 1200 से अधिक शाखाओं में सफाई कर्मचारियों की अभी तक भर्ती नहीं की है. 697 शाखाओं में सबस्टाफ नहीं है और 448 शाखाएं ऐसी है जहां परमनंट एक भी सफाई कर्मचारी और सबस्टाफ नहीं है. बहुत सारे सफाई कर्मचारी और दफ्तरी पद रिक्त पडे है. इसका बैंक ग्राहक सेवा पर विपरित परिणाम हो रहा है. मृत्यु, सेवानिवृत्ति, पदोन्नति, स्वेच्छा निवृत्ति इन कारणों से रिक्त हुए लिपिक पदों को भी आज तक भरा नहीं गया है. सरकार व्दारा विभिन्न योजनाएं जैसे जनधन, पेंशन, आधार लिंब से संबंधित अनुदान वितरण आदि सभी को बैंकों व्दारा लागू किया जा चुका है, जिसे लिपिकों की कमी के कारण सुचारु रुप से चलाने में बहोत परेशानी हो रही है और मौजूदा लिपिक कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव पड रहा है. फलस्वरुप ग्राहक सेवा भी व्यवस्थित नहीं दी जा रही है. संगठना से किए हुए करारों को ताक पर रख व्यवस्थापन कर्मचारियों से संबंधित सभी फैसले एकतरफा लिए जा रहे है . इसलिए आंदोलन के दूसरे चरण 8 सितंबर से 14 सितंबर तक में बैंक के चेयरमैन इनको ई-मेल व्दारा मांग पत्र भेजे गए.
15 सितंबर को आंदोलन के तृतीय चरण में जोनल ऑफिस के सामने धरना एवं निदर्शन कर अपनी मांगों का मेमोरैनडम पत्र अंचल प्रबंधक को सौंपा गया. 22 सितंबर 2021 को बैंक के मुख्य कार्यालय पुणे में धरना, निदर्शन किया गया और आज भी बैंक के सभी कर्मचारी हडताल पर डटे रहे. आंदोलन में दीपक उपाध्याय, अजय देशपांडे, सुरेंद्र रामटेके, अनिता भोंडे, किरण गावंडे, भारत जैसवाल, रुपेश राउत, विनोद ठाकरे, शशांक शिरालकर, प्रेमानंद शिंदे, संकेत ठाकरे, समीर पठान, रोशन मेहरे, प्रतीक तायडे, आशिष पिंजरकर, मनीष राहगडाले, विजय भगत, सुभाष डकरे, सरवर पटेल, नझिया खान, गीतांजली तारेख् एम.ए खानंदे, दीपा गुप्ता, मेघा डांगे, मनीषा सोनटक्के, अबोली सवालाखे, मनीषा गायकवाड, भारती तुपसुंदरे, संतोष वैद्य, प्रमोद गाडबैल, खोपे, जेठ, चोरपगार, सुभाष धांडे, नागोराव तायडे, श्याम वारे, गायकवाड, ईकबाल, मन्ना चाकर, विजू शेवणे, गोपाल वाघमारे, सांडे,नीलेश चाकर, निशिकांत ठाकरे, सूरज वासनकर, उमेश शेवणे, निखिल सावरकर, रवि गुडधे, आकाश लोखंडे, दीपक डेमापुरे, रमेश मंगालेकर, मनिष लोकरे, उमेश हिरुलकर समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button