अमरावती

विविध मांगो को लेकर नप कर्मचारियों का आंदोलन जारी

1 मई से की गई आंदोलन की शुरुआत

मोर्शी/ दि.6 – नगरपरिषद कर्मचारी संगठना व्दारा विविध मांगों को लेकर 1 मई से कामबंद आंदोलन की शुरुआत की गई थी. जिसे पांच दिन पूर्ण हो चुके है. राज्य के नप कर्मियों को शतप्रतिशत वेतन कोषागार के माध्यम से दिया जाए, सातवें वेतन आयोग की डिफ्रेंस की रकम तत्काल दी जाए, मांग की तुलना में कम दिए गए सहायक अनुदान का तत्काल वितरण किया जाए.
सफाई कर्मचारियों को मुफ्त घर बनाकर दिए जाए व उनके पाल्यों को वरिष्ठ पद पर पदोन्नती दी जाए. नप में ठेकेदारी तौर पर घनकचरा व्यवस्थापन बंद किया जाए. ठेकेदारी तौर पर कार्यरत कर्मचारियों का अन्य सेवाओं में समाविष्ट किया जाए. कामगारों को राज्य सफाई आयोग की सभी सिफारिशें लागू की जाए आदि मांगों को लेकर 1 मई से आंदोजन किया जा रहा है. इस संदर्भ में मोर्शी नप कर्मचारी संगठना व्दारा संगठना अध्यक्ष गोपाल वाघमारे के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी मंदार पत्की को सौंपा गया. आंदोलन में संगठना अध्यक्ष गोपाल वाघमारे, सचिव सुनील कोहले सहित सभी कर्मचारियों का सहभाग है.

Related Articles

Back to top button