* अप्रैल के अंत तक होगा निर्णय
अमरावती/दि.6 – नायब तहसीलदारों को 4800 रुपए का ग्रेड पे दिए जाने की मांग को लेकर राज्य के हजारों राजस्व अधिकारियों द्बारा विगत 3 अप्रैल से शुरु किए गए अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन को आज राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील के साथ हुई सकारात्मक चर्चा के बाद स्थगित कर दिया गया, ऐसी घोषणा महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन के कार्याध्यक्ष सुरेश बगले व अन्य पदाधिकारियों द्बारा की गई. साथ ही बताया गया कि, राजस्व मंत्री विखे पाटील के साथ हुई चर्चा में राज्य सरकार ने नायब तहसीलदारों को 4 हजार 800 रुपए का ग्रेड पे दिए जाने को तत्वत: मान्यता देते हुए इस संदर्भ में अप्रैल माह के अंत तक ठोस कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है. जिसके चलते इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि, आंदोलन के तीसरे दिन राजस्व मंत्री विखे पाटील तथा संगठन के पदाधिकारियों के बीच चर्चा फलदायी रही और मंत्री विखे पाटील ने सकारात्मक प्रतिसाद देने के साथ ही उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट की. जिन्होंने ग्रेड पे की मांग को मान्यता दी है. चूंकि इस संदर्भ में प्रशासकीय कार्रवाई करने और सरकारी निर्णय जारी करने में अप्रैल माह के अंत तक समय लगना है. ऐसे में इस आश्वासन पर भरोसा रखते हुए तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन ने अपने आंदोलन को फिलहाल पीछे लेने का निर्णय लिया जिसके चलते आज से जिले में सभी उपजिलाधीश, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने-अपने काम पर लौट आए है.