अमरावती
10वीं में अंक कम देने के मामले में विद्यार्थियों का आंदोलन
अमरावती/ दि.9 – स्कूल में कक्षा 10वीं में अंक कम देने के मामले में आदित्य कालमेघ नामक विद्यार्थी को पिछले एक वर्ष से अब तक न्याय नहीं मिला. इस वजह से इस विद्यार्थी ने फिर एक बार जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अपने परिवार के साथ आंदोलन किया. जब तक अंक बढाकर नहीं दिये जाते तब तक अनशन शुरु रखने की भूमिका आदित्य व उसके परिवार ने अपनाई. कोरोना महामारी के समय 2020-21 इस शैक्षणिक वर्ष में सीबीएसई इसी तरह स्टेट बोर्ड ने 10वी, 12 वीं की परीक्षा रद्द की थी, इसके कारण विद्यार्थियों को अंतर्गत मूल्यमापन व्दारा अंक देकर परीक्षा परिणाम घोषित करने की सूचना स्कूलों को दी गई थी. परंतु स्कूल व्यवस्थापन ने उसपर अन्याय किया है, ऐसा आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरु किया है.