अमरावतीमहाराष्ट्र

महाबोधी महाविहार मुक्ति के लिए ‘वंचित’ का आंदोलन

एड. प्रकाश आंबडेकर भी कार्यकर्ताओं सहित हुए शामिल

अकोला /दि.18– बुद्धगया के महाबोधी महाविहार की मुक्ति हेतु शुरु रहनेवाले आंदोलन में वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर भी अपने अनेकों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए तथा एड. प्रकाश आंबेडकर ने लगातार दो दिन आंदोलन स्थल पर उपस्थित रहकर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया. साथ ही एड. आंबेडकर का कहना रहा कि, बौद्ध व आंबेडकरवादी संगठनों एवं पार्टीयों द्वारा एकत्रित रुप से संघर्ष करने पर ही महाबोधी महाविहार का व्यवस्थापन बौद्ध समाज के पास आ सकता है.
बता दें कि, बिहार के पटना में स्थित बोधगया को वैश्विक स्तर पर बौद्ध धर्मियों का पवित्र तीर्थक्षेत्र माना जाता है. क्योंकि इसी स्थान पर भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति हुई थी. परंतु वर्ष 1949 में बिहार सरकार द्वारा लागू किए गए महाबोधी मंदिर व्यवस्थापन कानून के चलते इस महाविहार पर बौद्ध धर्मियों का नियंत्रण कम हुआ था. ऐसे में इस कानून को रद्द कर महाबोधी विहार का पूरा व्यवस्थापन बौद्ध समाज की ओर दिए जाने की मांग को लेकर देशभर में बौद्ध समाजबंधुओं व आंबेडकरी अनुयायियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. जिसके तहत अकोला में भी बौद्ध एवं आंबेडकरी संगठनों की ओर से आंदोलन किया गया. जिसमें वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर अपने अनेकों पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ शामिल हुए थे.

Back to top button