अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेसियों का इर्विन चौराहे पर आंदोलन

केंद्र पर लगाया विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप

* महाविकास के नेताओं की गिरफ्तारी का किया विरोध
अमरावती/दि.25– केंद्र सरकार द्वारा सत्ता एवं अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए जहां एक ओर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करते हुए महाविकास आघाडी के नेताओं को प्रताडित किया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया है. जिसके तहत अमरावती शहर व जिला कांग्रेस कमेटी ने भी स्थानीय इर्विन चौराहे पर आंदोलन करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का निषेध किया.
कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत तथा जिलाध्यक्ष व जिला परिषद अध्यक्ष बबलु देशमुख के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पुर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले व संचालक हरिभाउ मोहोड, जिप सदस्य बालासाहेब हिंगणीकर, प्रकाश कालबांडे, सुनील गावंडे, विठ्ठल चव्हाण, वासंतीताई मंगरोले, संजय वानखडे, अरविंद लंगोटे, संजय म्हाला, राजेंद्र नागपुरे, किशोर देशमुख, महेंद्रसिंग गहेरवाल, भैय्यासाहेब वानखडे, विनोद पवार, श्रीधर काले, राजीव भेले, प्रदीप देशमुख, विठ्ठल सरडे, संजय बेलोकार, अमोल देशमुख, सागर पाटील, सचिन येवले, राजेश चव्हाण, दिनेश वानखडे, अमोल बोरेकार, हरिभाऊ बोंडे, विक्रम ठाकरे, बाबाराव बहुरुपी, सुनील तायडे, अमोल देशमुख, किरण सोनार, प्रशांत गोरले, बच्चू बोबडे, दिनेश वानखडे, राहुल येवले, सहदेव बेलकर, अब्दुल नईम, गोपाल स्वर्गे, वैभव पोद्दार, सुधाकर दोड, विनोद चौधरी, सचिन निकम, सोहन कुरील, संजय पमनानी, अ. रफिक, निसार खान, जयश्री वानखडे, कीर्तीमाला चौधरी, मुकद्दर खान, किशोर रायबोले, संदेश सिंघई, सुरेश गुप्ता, रमेश दीक्षित, नंदकिशोर यादव, अतुल कालभेंडे, संजय येऊतकर, मुकेश गिरी , मयूर देशमुख, सचितानंद बेलसरे सहित कांग्रेस के सभी पार्षद, जिप सदस्य एवं पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस आंदोलन में शहर सहित जिला व ग्रामीण कांग्रेस से संलग्नित विभिन्न आघाडियों व मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बडी संख्या में उपस्थित थे. सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केेंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का निषेध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Related Articles

Back to top button