अमरावतीमुख्य समाचार

पीएम को बुलाने की हलचलें तेज

16 सितंबर पर आदान-प्रदान

अमरावती/दि.29- उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमरावती बुलाने की हलचलें तेज हो गई है. उनके हस्ते मराठी भाषा विद्यापीठ और पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन एवं रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय तथा कुछ प्रकल्पों का लोकार्पण होने की संभावना व्यक्त की गई है. दो रोज बाद मुंबई में महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. यह बैठक जिले के पालकमंत्री और डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ले रहे हैं. जिसमें काफी कुछ तय होगा. अधिकारियों के दौरे बढ रहे हैं. जिससे काफी अनुमान लगाए जा रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि 16 सितंबर संभावित तारीख हो सकती है. तारीख को लेकर कुछ आदान-प्रदान चल रहा है. अगले दिन 17 सितंबर को मोदी का जन्मदिन है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के बजट में अमरावती को पहले मराठी भाषा विद्यापीठ सहित मेडिकल कॉलेज और अन्य सौगाते दी गई थी. अब उनका लोकार्पण, भूमिपूजन होने जा रहा है. वैगन कारखाने के उद्घाटन के लिए पहले ही विलंब हो गया है. वहां कुछ शेड में काम भी शुरु हो जाने की जानकारी है. इस बीच प्रशासनीक स्तर पर हलचलें बढी है.

Related Articles

Back to top button