अमरावतीविदर्भ

महावितरण के कार्यालय को ताला ठोको आंदोलन

१० सितंबर तक उचित निर्णय लिया जाए

अमरावती/दि.४ – कोविड के दौरान २०० यूनिट तक बिजली बिल माफ कर बिजली दरवृध्दि पीछे लेने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से गुरूवार को ज्ञापन सौंपा गया. प्रशासन ने १० सितंबर तक उचित निर्णय नहीं लिया,तो महावितरण के कार्यालयों को ही ताला ठोको आंदोलन करने की चेतावनी आप कार्यकर्ताओं ने दी है.

आप कार्यकर्ताओं ने निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जनता की कोविड-१९ के कारण आर्थिक स्थिति काफी गंभीर हुई है. कई विषय पर सरकार ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है जिससे जनता भी संभ्रम में है. कईयों के रोजगार छिन गये. शासकीय कर्मियों को भी ३० फीसदी वेतन दिया जा रहा है, ऐसे में परिवार का पालन पोषण करे, बकाया ईएमआई भरे या फिर बिजली बिल जो बढाकर दिया गया. बिजली बिल देखकर बडे-बडो के छक्के पंजे उड गये तो गरीब लोगों की क्या बात? इसलिए गरीबों को ४ माह का २०० यूनिट बिल की राहत देने की मांग की गई. बिजली कंपनियों के सीएजी आडिट करे, राज्य सरकार ने १६ प्रतिशत अधिभार व वहन टैक्स रद्द करने की मांग की गई. ज्ञापन सौंपते समय संजय पांडव, रंजना मामर्डे, प्रमोद कुचे, डॉ.रोशन अर्डक, हिदायत खान, मारोतराव बागडे, प्रवीण काकड, एड. नितिन उजगांवकर, नंदिनी गुप्ता, सुनील जुनघरे, उत्तम चांदणे, पंकज कुर्हेकर, जफर पटेल आदि उपस्थित थे.

Back to top button