100 वां साहित्य सम्मेलन लेने की हलचलें
सांसद बोंडे के निवास पर आरंभिक बैठक

* रिद्धपुर, चांदूर बाजार में देखेंगे कार्यस्थल
* साहित्य संघ की अमरावती शाखा का प्रस्ताव
अमरावती/दि.8- 100 वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन वष्र 2027 में अमरावती में आयोजित करने की कोशिशें हो रही है. इस संबंध में पहली बैठक सांसद डॉ. अनिल बोंडे के निवास पर बुधवार को हुई. बैठक में विदर्भ साहित्य संघ की अमरावती शाखा के पदाधिकारी सहित साहित्य जगत के लोग उत्साह से उपस्थित थे. अमरावती शाखा इस बारे में प्रस्ताव बनाकर नागपुर स्थित साहित्य संघ और वहां से मराठी साहित्य परिषद को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय बैठक में किया गया. उल्लेखनीय है कि, अमरावती विवि क मराठी विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. मोना चिमोटे आभासी रुप से लंडन से इस बैठक में सम्मिलित हुई थी.
उसी प्रकार अमरावती अध्यक्ष और दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, सचिव माधव पांडे, एड. राजेंद्र पांडे, प्रा. राजेंद्र राउत, पत्रकार संजय पाखोडे, पत्रकार शुभम बायस्कर, डॉ. वर्षा चिखले आदि की बैठक में उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि, अमरावती में साहित्य सम्मेलन आयोजित करने की कल्पना स्वयं सांसद डॉ. बोंडे की है. उन्होंने पहल कर बैठक आहूत की.
अमरावती में लगभग 35 वर्ष पहले अभा मराठी साहित्य सम्मेलन हव्याप्रमं में आयोजित किया गया था. अब चांदूर बाजार-रिद्धपुर में 2027 में तीन दिवसीय शतकीय मराठी साहित्य सम्मेलन लेने का विचार सामने आया है. क्योंकि यह प्रज्ञाचक्षु संत गुलाबराव महाराज की अपनी जन्मभूमि है. उसी प्रकार पहला मराठी विद्यापीठ भी यहां स्थापित हुआ है. ऐसे में 100 वां सम्मेलन अमरावती में लेने पर जोर दिया जा रहा है. उसके लिए आवश्यक सभी प्रस्ताव तैयार कर मराठी साहित्य परिषद को भेजे जाने की संभावना है.
रिद्धपुर-चांदूर बाजार शहर से नजदीक है. वहां आयोजन की सभी तैयारी व्यापक रुप से हो सकती है. अत: अतिशीघ्र साहित्यकारों के साथ स्वंय सांसद बोंडे सम्मेलन स्थल की जगह का अवलोकन करेंगे. अगले माह साहित्य संघ के पदाधिकारी विदर्भ साहित्य संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के सामने भी अमरावती का दावा रखेंगे. अमरावती पौराणिक नगरी के साथ संत साहित्य की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध होने की बात भी बैठक में चर्चा में आयी. उल्लेखनीय है कि, विदर्भ में तीन वर्ष पूर्व चंद्रपुर में साहित्य सम्मेलन हुआ था. उपरान्त पिछले फरवरी में दिल्ली में और 99 वां सम्मेलन परभणी में आयोजित है. शतकीय सम्मेलन के लिए अमरावती का प्रस्ताव भेजा जा रहा है.