सांसद अनिल बोंडे ने विविध सरकारी कार्यालयों को दी भेंट
समस्याएं सुनी, जरूरी निर्देश जारी किए
चांदूर बाजार/दि. ४-राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने गुरुवार को चांदूरबाजार शहर में विशेष दौरा किया. जिसमें उन्होंने शहर के ग्रामीण अस्पताल, जिप उच्च प्राथमिक उर्दू शाला सैफी नगर, नगर परिषद कार्यालय, तहसील व राजस्व विभाग कार्यालय को भेट दी. बता दें कि, ग्रामीण अस्पताल जल्द ही उपजिला अस्पताल में तब्दील होने जा रहा है. अस्पताल की भव्य इमारत भी तैयार हो चुकी है. जिसके लिए पूरी तरह की सहायता करने की बात सांसद बोंडे ने कही. साथ ही रिक्त पदों की भर्ती करने, दवाइयों के अभाव जैसी कई मौजूदा समस्याओं का निवारण करने आश्वासन भी दिया. अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सांसद बोंडे ने जिप उर्दू प्राथमिक शाला सैफी नगर को भेंट देकर शाला के कायाकल्प को देख काफी प्रशंसा की और आगामी समय में और भी बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने की बात कही. विशेष दौरा करते दौरान उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में मुख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से विविध विषयों पर चर्चा कर जरूरी निर्देश जारी किए. इसी प्रकार तहसील कार्यालय में पहुंचकर राजस्व संबंधित कार्यों पर निर्देश जारी किए. साथ ही अवैध रेत तस्करी पर पूरी तरह विराम लगाने के आदेश संबंधितों को दिए. इसी तरह तहसील कार्यालय में सभी प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक ली गई. इस समय सांसद अनिल बोंडे के साथ भाजपा जिला महासचिव प्रवीण तायडे, तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, गोपाल तिरमारे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.