अमरावतीफोटो

सांसद अनिल बोंडे का कुर्‍हा नगरी में स्वागत

अमरावती– भाजपा कुर्‍हा की ओर से पूर्व कृषि मंत्री व राज्यसभा सांसद अनिल बोेंडे का कुर्‍हा नगरी में आगमन होने पर उनका शाल व श्रीफल देकर स्वागत किया गया.इस अवसर पर भाजपा शाखाध्यक्ष चंद्रकांत माहुले, तहसील महासचिव सतीश ढोले, तहसील महासचिव सागर शिंगाने,राजेश नेवारे,विनोद दमाये,दिगंबर दमाये,नरेन्द्र टागोर, सचिन साखी,वैभव बेहरे,देवेन्द्र खरपे,बाबाराव राऊत, योगेश इंगोले, मधुकर वैद्य सहित सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button