
धारणी /दि.30– जिले के सांसद बलवंत वानखडे की उपस्थिति में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में विविध प्रशासनिक विभागो की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में सभी विभागो के कामो की जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने समिक्षा की और अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए इस बैठक में मुख्य रूप से गर्मियों से पहले संभावित जलसंकट से निपटने के लिए ठोस उपाय किए जाने पर जोर दिया गया.
बैठक में उपस्थित अधिकारीयो ने अपने अपने विभागो की तैयारीयो की जानकारी सांसद वानखडे को दि. साथ हि नागरीको को राहत प्रदान करने का संकल्प भी व्यक्त किया गया. बैठक के बाद सांसद बलवंत वानखडे ने चिखलदरा तहसिल के तारूबांदा में सार्वजनिक कुएं का निरिक्षण किया. उन्होने इस दौरान कुए के जलस्तर और क्षेत्र की स्थिती का भी जायजा लिया. तथा नागरीको से बातचित कर उनकी समस्याए जानी और उन्हे जलसंकट दुर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. समीक्षा बैठक में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.