अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान अभियान को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद

दो दिनों के दौरान हुआ जबरदस्त रक्त संकलन

अमरावती /दि. 27– भाजपा के जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर रोजाना रक्त संकलन करने हेतु शुरु किए गए सांसद रक्तदान शिविर के तहत विगत दो दिनों के दौरान तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. जिनके जरिए बडे पैमाने पर रक्त संकलन का कार्य हुआ.
इस अभियान के तहत जहां गत रोज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला सामान्य अस्पताल में राजभाऊ डेंडूले द्वारा अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. वहीं डोमक ग्राम पंचायत कार्यालय में उपसरपंच उमेश कोंडे की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिला सामान्य अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, बीडीओ डॉ. श्रीकांत झापर्डे, डॉ. आशीष वाघमारे, मिलिंद तायडे व योगेश पानझोडे आदि उपस्थित थे. वहीं डोमक ग्राम पंचायत में आयोजित रक्तदान शिविर में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा पदाधिकारी प्रवीण राऊत, रुपेश ढोले, प्रमोद हरणे, अशोक ठाकरे, अजय लोयटे आदि उपस्थित थे.
इसके अलावा आज सोमवार 27 जनवरी को सांसद डॉ. अनिल बोंडे के अमरावती स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग बंधुओं ने भी रक्तदान किया. इस शिविर का आयोजन दिव्यांग सेल के जिला संयोजक नीलेश नागपुरे द्वारा किया गया था. इन सभी रक्तदान शिविरो में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, गिरीश काले व शुभम मांडले आदि उपस्थित थे.

Back to top button