सांसद रक्तदान अभियान को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद
पिछले दो दिनों में हुए दो शानदार रक्तदान शिविर

* नांदुरा पिंगलाई व शिरजगांव बंड में शिविर आयोजित
* मंत्री संजय राठोड सहित अनेकों गणमान्यों की रही उपस्थिति
* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 6 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत कल 5 मार्च को नांदुरा पिंगलाई तथा आज 6 मार्च को हरिसाल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अंतर्गत जांबू के उपकेंद्र में भव्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. खास बात यह रही कि, नांदुरा पिंगलाई गांव में परसों भी रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ था. जहां पर कल लगातार दूसरे दिन भी रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें राज्य के मृदा व जलसंवर्धन मंत्री संजय राठोड सहित अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही. इन दोनों रक्तदान शिविरो में अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से उपस्थित होते हुए इस मानवतापूर्ण अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया.
तपोवनेश्वर बोडना स्थित गोर बंजारा युवा बहुउद्देशीय संस्था द्वारा नांदुरा पिंगलाई में श्री संत चाफालाल महाराज यात्रा महोत्सव अंतर्गत कल लगातार दूसरे दिन भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश सचिव विलास राठोड के विशेष सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में सांसद डॉ. अनिल बोंडे व गजानन वानखडे, रमेश अवघड, तुषार पवार, स्वप्निल राठोड, मनीष राठोड, विनोद चव्हाण, संजय राठोड, किशोर राठोड, विनोद राठोड व लक्ष्मण राठोड सहित अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति थी.
इसके साथ ही आज हरिसाल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अंतर्गत जांबू स्थित स्वास्थ उपकेंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी सफलता हेतु समुदाय स्वास्थ अधिकारी श्रुती परमोरे, स्वास्थ सेविका विद्या गावंडे, इस्टर कास्देकर, स्वास्थ सेवक अक्षय काकने, आशा सेविका कविता, हिराबाई व ममता, सामाजिक कार्यकर्ता सदाशिव खडके, धारणी उपजिला अस्पताल के रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. सुभाष जांबेकर, रक्त केंद्र वैज्ञानिक अधिकारी आकाश वाघमारे व मनोज भाकरे, जनसंपर्क अधिकारी विशाखा जावरकर, रक्त केंद्र परिचर अतुल खंडारे व वाहन चालक अनिल सलामे ने महत्प्रयास किए. इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.