अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद बोेंडे ने अपने पिता का करवाया मरणोत्तर नेत्रदान

दिशा इंटरनेशनल आय बैंक को दी गई दोनों आंखे

अमरावती/दि.05– राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अपने पिता सुखदेवराव बोंडे का निधन होने पश्चात उनका मरणोत्तर नेत्रदान करवाया तथा नेत्रदान की प्रक्रिया दिशा इंटरनेशनल आय बैंक द्बारा पूर्ण की गई. जिसके चलते दो दृष्टि बाधितों की आंखों को रोशनी मिलेगी.

बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोेंडे के पिता सुखदेवराव रामभाउ बोंडे का शनिवार 3 फरवरी को निधन हो गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही डॉ. श्रध्दा ढाबुलकर व हिमांशु बंड ने बोंडे परिवार से संपर्क करते हुए उन्हें दिवंगत सुखदेवराव बोंडे के मरणोपरांत नेत्रदान हेतु प्रेरित किया. इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे, संगीता शिंदे एवं बोंडे परिवार ने अपने दुख को परे रखते हुए उदात्त सामाजिक भावना के तहत दिवंगत सुखदेवराव बोंडे के नेत्र दान करने का निर्णय लिया. जिसके उपरांत दिशाग्रुप द्बारा संचालित दिशा इंटरनेशनल आय बैंक से संपर्क किया गया तथा दिशाग्रुप के सचिव स्वप्निल अरूण गावंडे, दिशा आय बैंक के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष बबन तोटे, हिमांशु प्रमोद बंड व अनिल सदाशिव देशमुख ने मरणोपरांत नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण करवाई. इस पवित्र कार्य हेतु दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन व दिशा इंटरनेशनल आय बैंक की अध्यक्षा कुंदा अरूण गावंडे ने बोंडे परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button