सांसद बोंडे ने नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण
चुनाव के धामधूम में भी किसानों की सुनी समस्या
अमरावती/दि.9-एक ओर सभी ओर चुनाव की धामधूम और प्रचार जोरों पर शुरु है, वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अनिल बोंडे ने किसान के हित को देखते हुए उनके खेतों में जाकर नुकसान ग्रस्त फसल का निरीक्षण किया. चांदूर बाजार तहसील के घाटलाडकी, ब्राह्मणवाडा, शिरजगांव कसबा, करजगांव, निंभोरी, पिंपरी कुर्हा, सर्पापुर आदि क्षेत्र में बेमौसम बारीश के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई. चुनाव प्रचार की धामधूम शुरु रहने पर भी आज संतरा बगीचों में जाकर राज्यसभा सांसद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अनिल बोंडे ने नुकसान ग्रस्त फसल का निरीक्षण किया. तथा इस समय जिलाधिकारी सौरभ कटियार, तहसीलदार गीतांजलि गरड से संवाद किया. खेतों का पंचनामा कर किसानों को नुकसान भरपाई देने की सूचना की. यह जानकारी शुभम बायस्कार ने विज्ञप्ति द्वारा दी. निरीक्षण दौरान विधानसभा प्रमुख प्रवीण तायडे, मुरली माकोडे सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.