अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद बोंडे की जबान फिर फिसली, राहुल गांधी को कहा उडानटप्पू

इस तिखी आलोचना से भाजपा-कांग्रेस संघर्ष फिर भडकने के आसार

* सावरकर के त्याग को समझने के लिए अंडमान आकर अनुभव लेने की दी सलाह
अमरावती /दि. 21– कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ नहीं काटी जानी चाहिए बल्कि उन्हें थप्पड मारा जाना चाहिए, ऐसा विवादित बयान देनेवाले भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस बार बोंडे ने उनकी तीखी आलोचना करते हुए कहा कि, ‘पप्पू टप्पू उडान टप्पू’ इस बयान के चलते अमरावती में भाजपा-कांग्रेस संघर्ष फिर भडकने के आसार है. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे अपनी पत्नी डॉ. वसुधा बोंडे सहित अंडमान निकोबार द्वीप के दौर पर है. केंद्र सरकार की हिंदी राजभाषा समिति की तरफ से वे इस दौरे पर गए हैं. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के सेल्युलर जेल की काल कोठरी भी देखी. इस काल कोठरी में सावरकर को काले पानी की सजा भोगनी पडी थी. इस कोठरी में पहुंचकर राज्यसभा सांसद डॉ. बोंडे ने ध्यान भी लगाया और वीर सावरकर को अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस बीच उन्होंने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया.
डॉ. बोंडे ने कहा कि, स्वातंत्र्यवीर सावरकर इस कोठरी में दस साल तक रहे. जो लोग वीर सावरकर की आलोचना करते है, उन्हें एक बार आकर यह कोठरी देखनी चाहिए. यहां सात दिन रुकना चाहिए और यहां पर कोल्हू को भी चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, जब जेल के कपडे पहनने का समय आएगा तो कांग्रेस और सभी आलोचक यह याद करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे कि, वीर सावरकर ने देश के लिए क्या त्याग किया, उन्होंने देश के लिए क्या बलिदान दिया.

Back to top button