अमरावती

राज्यपाल से मिले सांसद बोंडे

अमरावती में स्कॉउट गाइड सम्मेलन

अमरावती/दि.31- अमरावती में स्कॉउट गाइड का सम्मेलन का प्रस्ताव लेकर सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने बुधवार को मुंबई में राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. राज्यपाल राज्य स्कॉउट गाइड संस्था के प्रमुख होते हैं. राज्यपाल ने अमरावती में सम्मेलन हेतु सकारात्मक रुख बताया. शीघ्र ही तिथियां तय होगी.
उल्लेखनीय है कि शालेय विद्यार्थियों के लिए स्कॉउट गाइड उपक्रम शिक्षा विभाग व्दारा चलाया जाता है. प्राथमिक और माध्यमिक शालेय स्तर पर विद्यार्थियों में मूल्यों का रोपण होता है. उनके मन पर अच्छे संस्कार और उन्हें भावी नागरिक बनाने में सुयोग्य मदद होती है. स्कॉउट गाइड के माध्यम से विद्यार्थियों में बंधु भाव, सहयोग वृत्ति, राष्ट्रभक्ति, सर्वधर्म समभाव विविध सांस्कृतिक परंपरा का आदान-प्रदान छात्र-छात्राएं करते हैं. डॉ. बोंडे ने बताया कि अमरावती कर्मयोगी गाडगेबाबा, राष्ट्रसंत तुकडो महाराज, शिक्षा महर्षी भाउसाहब देशमुख, पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटर्वधन, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की भूमि है.
* विभाग स्तर पर बनें पुनर्वास केंद्र
इसी भेंट दौरान सांसद बोंडे ने राज्यपाल रमेश बैस से विभागस्तर पर 25 एकड जगह में दिव्यांग लडके-लडकियों के लिए बालगृह, प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की मांग रखी. उन्होंने गोपाला शिक्षा संस्था व्दारा संचालित अंबादास पंत मूक बधिर विद्यालय वझ्झर की मिसाल भी महामहीम को दी.

Related Articles

Back to top button