* वीर सावरकर की जन्मभूमि
* बाइक यात्रा का आयोजन
अमरावती/ दि.7 – महान क्रांतिकारी, दृढ राजनेता, ओजस्वी वक्ता, समर्पित समाज सुधारक, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की नाशिक जिले के भगूर स्थित जन्मभूमि हेतु अमरावती से 25 युवाओं ने बाइक यात्रा पर आज 7 जनवरी को सबेरे 11 बजे प्रस्थान किया. उनकी यह यात्रा राजकमल चौक से आरंभ हुई. जहां सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक डॉ. रणजीत पाटील, उपेंद्र कोठेकर, प्रताप अडसड, रामदास आंबटकर, भाजपा नेता सर्वश्री किरण पातुरकर, दिनेश सूर्यवंशी, चैनसुख संचेती आदि ने इन युवकों को शुभकामनाएं दी और समारोहपूर्वक भगूर के लिए विदा किया. उससे पूर्व यह सभी युवकों ने शाम चौक स्थित वीर सावरकर की प्रतिमा को अभिवादन किया.
भगूर आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्थल है. वहां जाने की इस बाइक यात्रा को ‘अभिवादन यात्रा’ का नाम गौरव से दिया गया है. इस अभिवादन यात्रा में सारसकर के साथ सर्वश्री राजा खारकर, आकाश पाटील, सचिन सैनी, जगदीश कांबे, अमित देशमुख, चेतन पाटील, अनिकेत देशमुख, कुणाल क्षीरसागर, हिमांशु जोशी, सचिन कारले, अमोल थोरात, विशाल वानखडे, अजिंक्य चव्हाण, ललित यादव, तुषार चव्हाण, यश मेंढे, शुभम भेंडारकर, संदीप आकोटकर, किशोर इंगोले, ऋषभ, यश जलित, अक्षय जलित आदि भी होंगे. बाइक यात्रा का आयोजन सावरकर प्रेमी अमरावती ने किया है. बाइक सवार को शुभकामना व बिदाई देने उपस्थित रहने वालों में सर्वश्री शिवराय कुलकर्णी, राजेश गोयनका, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, राजेश वानखडे, मंगेश कोंडे, बलदेव बजाज, कौशिक अग्रवाल, जगदीश कांबले, प्रवीण वैश्य, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, सतिश करेसिया, अजय सारसकर, सुरेखाताई लुंगारे आदि का समावेश रहा. भगूर के लिए निकली अभिवादन यात्रा से राजकमल चौक परिसर वीर सावरकर के जयघोष और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा था.