सांसद बोंडे ने उठाई रिकाउंटींग की मांग
युवा स्वाभिमानी भी वोटों की दोबारा गिनती पर अडे
अमरावती/दि.4 – अमरावती संसदीय क्षेत्र में मतगणना होने के साथ ही चुनावी नतीजा स्पष्ट होने के बाद भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे भी लोकशाही भवन स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने करीब 1.75 लाख वोटों की गिनती में गडबडी रहने की बात कहते हुए जिला निर्वाचन विभाग के समक्ष वोटों की दोबारा गिनती किये जाने की मांग उठाई. वहीं इससे पहले लगभग इसी तरह की मांग युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से जीतू दुधाने द्वारा भी उठाई जा चुकी थी.
भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे के मुताबिक पूरे संसदी क्षेत्र में करीब 1.75 लाख के आसपास वोटों की गिनती में गडबडी हुई है. वहीं भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की हार का आंकडा महज 24 हजार के आसपास है. ऐसे में वोटों की दोबारा गिनती की जानी बेहद जरुरी है, ताकि चुनावी नतीजे को लेकर किसी तरह का कोई संदेह न रहे. सांसद बोंडे ने इसे लेकर जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष बाकायदा निर्धारित प्रारुप के तहत आवेदन भी पेश किया और चुनावी नतीजा घोषित करने से पहले वोटों की दोबारा गिनती किये जाने की मांग उठाई. समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था.