अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद बोंडे ने संसद में उठाया पीएम मित्रा प्रकल्प का मुद्दा

प्रकल्प के क्रियान्वयन व फायदों को लेकर पूछा सवाल

अमरावती/दि.9 – अमरावती की नांदगांव पेठ एमआईडीसी सहित औरंगाबाद में पीएम मित्रा योजना अंतर्गत प्रस्तावित टेक्सस्टाईल का काम कब तक शुरु होगा और इसके जरिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होकार किसानों को इस प्रकल्प से क्या फायदे होंगे. इस आशय का सवाल राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे द्बारा आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई के दौरान राज्यसभा में उठाया गया. जिस पर केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए केंद्रीय कपडा राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने बताया कि, इस प्रकल्प को ‘वेल्यू एडेड’ वाली श्रेणी में रखा गया है तथा ग्रीन फिल्ड व ब्राउन फिल्ड वाले क्षेत्रों का विचार करते हुए इस प्रकल्प को शुरु करने के बारे में केंद्र सरकार द्बारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. जिसके तहत फिलहाल पीएम मित्रा टेक्सस्टाईल पार्क शुरु करने के लिए जमीनीस्तर पर सर्वे किया जा रहा है. जिसके पूर्ण होने के उपरान्त इस टेक्सस्टाईल पार्क को लेकर कोई अगला कदम उठाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button