अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
सांसद बोंडे ने सपरिवार किया कुंभ स्नान
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/san-a.jpg?x10455)
अमरावती/दि.11 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सपरिवार हिस्सा लेते हुए संगम स्नान किया. इस समय सांसद बोंडे के साथ उनकी पत्नी डॉ. वसुधा बोंडे व बहन संगीता शिंदे सहित अन्य परिजन भी उपस्थित थे. इस समय बोंडे परिवार ने संगम स्नान करने के साथ ही कुंभ क्षेत्र में मौजूद साधू-संतों का दर्शन करते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया.