अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद बोंडे ने किया महिला आरक्षण विधेयक का स्वागत

मोदीजी सही अर्थो में कर रहे महिला सशक्तिकरण

अमरावती/दि.21- सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने महिला आरक्षण विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया है और आभार माना है. बोंडे ने आज सवेरे जारी वक्तव्य में कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पारित हो गया. आज राज्यसभा में रखा जा रहा है. मोदी ने वह कर दिखाया जो कांग्रेस बरसों के राजकाज में नहीं कर सकी. सत्ता रहने पर भी कांग्रेस ने कभी महिलाओं को अवसर नहीं दिया. यह विधेयक पारित होने से देश की संसद तथा विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत स्थान आरक्षित होंगे. डॉ. बोंडे ने यह भी कहा कि विधेयक का पारित होना संपूर्ण महिला वर्ग के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. डॉ. बोंडे ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए घरकुल, शौचालय, उज्वला योजना और रोजगार की भी अनेक योजनाएं दी है. सभी का प्रभावी क्रियान्वयन भी हो रहा है. डॉ. बोंडे ने कहा कि महिला सक्षमीकरण होगा तभी देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढेगा. यह एक ऐतिहासिक कदम है. इसके लिए वे पीएम मोदी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button