अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जेएनयू में चलेगी सांसद बोंडे की

सबसे बडी बॉडी में नियुक्ति

* कोर्स और ऑडिट पर लेंगे निर्णय
अमरावती/ दि. 22- दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की सर्वोच्च बॉडी में अमरावती के भाजपा जिलाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे की सभासद के रूप में उपराष्ट्रपति ने नियुक्ति की है. गत 18 नवंबर को यह नियुक्ति किए जाने का अध्यादेश जारी हुआ. जिसमें डॉ. बोंडे सहित भाजपा के दो बडे नेता एवं शिक्षाविद लक्ष्मण और सोलंकी का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि नेहरू विद्यापीठ देशभर में चर्चा का विषय रहा है. जिस समिति पर डॉ. अनिल बोंडे का चयन हुआ है. वह विद्यापीठ संबंधी सभी महत्वपूर्ण निर्णय करती है. विद्यापीठ के अभ्यासक्रम से लेकर तो उसके आय व्यय का निर्धारण भी समिति करती है. समिति की वर्ष में कम से कम एक बार समीक्षा बैठक होती है जो जेएनयू प्रशासन को निर्देश देती है. फिर वह प्रशासनिक खर्च का ऑडिट हो या करीकलम का. डॉ. बोंडे सफल कॉडियोलॉजिस्ट हैं. अनेक सामाजिक संस्थाओं में अध्यक्ष सहित विविध पदों पर कार्य कर चुके हैं. उन्हें उपराष्ट्रपति ने विशेष अधिसूचना के माध्यम से जेएनयू कोर्ट पर मनोनीत किया है. जिससे अमरावती सहित देशभर में डॉ. बोंडे के चाहनेवालों में खुशी की लहर हैं. शीघ्र ही नये सत्र आरंभ से पहले यह समीक्षा बैठक होगी.

Back to top button