सांसद चषक टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 8 से
अंजली बहुउद्देशीय संस्था, युवा स्वाभिमान पार्टी का आयोजन
* युवा स्वाभिमान महोत्सव के तहत अनेक उपक्रम
अमरावती/दि.03– अंजली बहुउद्देशीय संस्था, युवा स्वाभिमान पार्टी और युवा स्वाभिमान महोत्सव अंतर्गत अमरावती टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सांसद चषक टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का आयोजन 8 से 19 फरवरी तक किया गया है.
यहां आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजको ने बताया कि, आगामी 8 फरवरी से किरण नगर के नरसम्मा कॉलेज के मैदान पर इस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हो रही है. प्रथम पुरस्कार सांसद नवनीत राणा की तरफ से 2 लाख 1 हजार रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार विधायक रवि राणा की तरफ से 1 लाख 1 हजार रुपए रखा गया है. इसके अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगे. इसमें पहले आनेवाली 24 टीमो को प्रवेश दिया जाएगा. टीम के सभी खिलाडियों की सूची अंतिम तिथि के पूर्व आयोजको के पास प्रस्तुत करना अनिवार्य है. 4 फरवरी तक टीम का प्रवेश निश्चित किया जा सकता है. मैच के दौरान अंपायर का निर्णय अंतिम रहेगा और मैच में बदलाव करने का अधिकार आयोजको के पास है. मैच कलर कीट में अथवा कीट न रहने पर काली पैंट और सफेट टी शर्ट में रहेगी. प्रत्येक मैच 8 अथवा 10 ओवर का रहेगा. हर मैच में पांच बॉलर खिलाना अनिवार्य है. प्रवेश फी 11 हजार रुपए है. मैच के दौरान विवाद करनेवाले खिलाडियों को स्पर्धा से बाहर कर प्रतिबंधित किया जाएगा. 100 किलोमीटर से अधिक दूरी के टीम के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था आयोजको द्वारा की जाएगी.
इस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता बाबत अधिक जानकारी के लिए धिरज भेरडे से 8459256384, शिवा मोहिते से 8668725338, सुधीर भटकर से 9923357202, पवन देशमुख से 9403230730, दिशांत हाडोले से 9637702732, नाना राऊत से 9823085218, सागर पंडित से 9922992560, भूषण कदम से 8007906648, नीलेश म्हसतकर से 7888172207, मुकेश मंडपे से 9767076456, राहुल चिखलकर से 9588643323, केशव रेवाडकर से 8390465122, गोलू तंबोले से 8177928115, वचन पंडित से 9403230730, गजानन प्रांजले से 9850317357, प्रवीण कदम से 9370626086, अविनाश कदम से 9372362300, देवानंद भेरडे से 9372362300 पर संपर्क करने कहा गया है.