अमरावती

24 जून को सांसद छत्रपति संभाजी राजे अमरावती में

मराठा क्रांति मोर्चा की ओर से मूक आंदोलन का आयोजन

अमरावती/दि.21 – मराठा आरक्षण के मसले को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु आगामी 24 जून को अमरावती में सांसद छत्रपति संभाजी राजे के नेतृत्व में मूक आंदोलन आयोजीत किया जा रहा है. इस आंदोलन का नियोजन करने हेतु मराठा क्रांति ठोक मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक गत रोज ही यहां के नेहरू मैदान में आयोजीत की गई थी. जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की गई.
बता दें कि, राज्य की पूर्ववर्ती फडणवीस सरकार द्वारा मराठा समाज को पिछडा घोषित करते हुए उन्हें शिक्षा व सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने हेतु एक कानून बनाया गया था. साथ ही आरक्षण संबंधी अध्यादेश भी पारित किया गया था. किंतु इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जहां पर सुनवाई पश्चात सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने मराठाण आरक्षण को रद्द कर दिया. ऐसे में मराठा समाज में काफी हद तक रोष की लहर है और आरक्षण की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे है. इसमें भी भाजपा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने बेहद आक्रामक भुमिका अपनायी है और वे आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी दौरे पर निकले है. साथ ही समूचे राज्य के अलग-अलग शहरों में मोर्चे निकालने का नियोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 24 जून को संभाजी राजे छत्रपति का अमरावती आगमन होगा और यहां पर मराठा क्रांती ठोक मोर्चा द्वारा मूक मोर्चा निकाला जायेगा.

Related Articles

Back to top button