अमरावतीमहाराष्ट्र
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने मनाया होली पर्व

अमरावती – रंगपंचमी हर किसी के घर धूमधाम से मनाई जाती है. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे और उनकी पत्नी डॉ. वसुधा बोंडे ने राजापेठ स्थित दरोगा प्लॉट अपने निवासस्थान पर रंगपंचमी बडे धूमधाम के साथ मनाई. इस अवसर पर उनके क्रिटीकल केयर अस्पताल का संपूर्ण स्टाफ शामिल हुआ. सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और सभी लोगों ने सांसद डॉ. अनिल बोंडे व उनकी पत्नी डॉ. वसुधा बोंडे के साथ सोत्साह यह पर्व मनाया.