अमरावती

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दी जिप माध्यमिक शाला को भेंट

शाला परिसर में किया वृक्षारोपण

नांदगांव पेठ/ दि. 7- नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने बुधवार को जिप माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय को आकस्मिक भेंट दी. भेंट के दौरान उन्होंने शाला व विद्यार्थियों के विकास व शैक्षणिक प्रगति के संदर्भ में सविस्तार जानकारी ली और हर संभव सहायता दीए जाने का आश्वासन दिया. परिसर में उनके हस्ते वृक्षारोपण भी किया गया.
जिप माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय द्बारा हाल ही में विद्यार्थियों के लिए शाला में अनोखा प्रवेश उत्सव और शाला के 10 वीं और 12 वीं के प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का जिले भर में सम्मान किया गया था. इसी पार्श्वभूमि पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने बुधवार को आकस्मिक भेंट दी और प्राचार्य देवेन्द्र ठाकरे सहित शिक्षकों का उनके द्बारा शाला की प्रगति के लिए किए गये कार्यो की प्रशंसा की.
सांसद डॉ. अनिल बोेंडे ने उपस्थित प्राचार्य व शिक्षकों को शाला के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया. उनके प्रथम आगमन पर शाला की ओर से प्राचार्य देवेन्द्र ठाकरे ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. इस समय शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष अरूण राउत, एस.एन. फोपसे, यु.एम. घारड, एस. डी. सातपुते, बी. पी. चांदेवार, एन. डी. राणे, जे. आर. इंगले, जे. डी. नारखडे, आर. एम. गायकवाड, ए. एस. बनसोडे, के. जे. शेख, सी.एम. गुरव, जी. बी. कोली, सी. एन. ढोणे, एस. आर. धरमठोक, डब्ल्यू. के. तलमले, एस. एम. बागडे, एन. पी. फालके, शीतल अटालकर, ए. एम. आडोले, डी. एन. देशमुख, आसीफ शेख, जे. टी. आजडे, नंदा बुरंगे, अंजु शिंगणे, प्रतिभा घुले, धनंजय देशमुख व शिक्षकवृंद तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button