सांसद डॉ. अनिल बोंडे पहुंचे रेलवे वैगन दुरुस्ती कारखाने का जायजा लेने
रेल अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक
* काम निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश
अमरावती/दि.25– राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे सोमवार को दोपहर के समय अचानक बडनेरा शहर के उत्तमसरा रोड स्थित रेलवे वैगन दुुरुस्ती कारखाने का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने इस अवसर पर रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर कारखाने का काम निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने वैगन कारखाना स्थल पर पहुंचकर रेल अधिकारियों के साथ वहां का पूर्ण जायजा किया. पश्चात समीक्षा बैठक में उन्होंने इस कारखाने का काम पूर्ण करने आ रही समस्या बाबत पूर्ण जानकारी ली. काम युद्धस्तर पर पूर्ण करने के लिए रोड मैप बनाने के निर्देश संबंधितों को दिए. उन्होंने कहा कि, रेल अधिकारी और रेल मंत्रालय के बीच आपसी समन्वय रख काम आगामी मई माह तक पूर्ण होना चाहिए. उन्होंने कारखाने के काम में आ रही दिक्कतों को केंंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रावसाहब दानवे के साथ बैठक लेकर उसे हल करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व रेल अधिकारी उपस्थित थे.