अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद डॉ. अनिल बोंडे की राष्ट्रीय रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिती में नियुक्ति

समिती में संसद सदस्य के तौर पर किया गया चयन

अमरावती/दि.27- राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिती के संसद सदस्य के तौर पर चुना गया है. इस संदर्भ में संसदीय कामकाज मंत्रालय के अवर सचिव अनिलकुमार द्वारा हाल ही में एक पत्र जारी करते हुए सांसद डॉ. अनिल बोंडे को एनआरयुसीसी में संसद सदस्य के तौर पर नामित किये जाने के बारे में सूचित किया है.
रेल उपभोक्ताओं की राष्ट्रीय स्तरवाली सलाहकार समिती में सदस्य के तौर पर चुने जाने के बाद अब सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा केंद्रीय रेल मंत्रालय एवं भारतीय रेल्वे बोर्ड को रेल सुविधाओं के बारे में अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिये जा सकेंगे. जिसका निश्चित तौर पर रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा.

Back to top button